logo

धौलपुर पुरानी रंजिश में फायरिंग करने वाला 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में थाना बाड़ी एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब एक साल से फरार 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश बादल गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस की तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) से दस्तयाब किया गया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 4 जनवरी 2025 को पुरानी जमीन रंजिश के चलते सेपऊ रोड बाड़ी क्षेत्र में आरोपियों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान अवैध हथियारों से फायरिंग की गई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के संबंध में थाना बाड़ी में मामला संख्या 09/2025 धारा 189(2), 125, 109(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धौलपुर के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पूर्व में इस मामले में 10-10 हजार रुपये के इनामी आरोपी सोरभ एवं कान्हा को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष फरार आरोपी बादल गोस्वामी की तलाश लगातार जारी थी।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बादल गोस्वामी को 11 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
धौलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है।


रिपोर्टर समीर खान
लोकेशन धौलपुर राजस्थान

0
0 views