
धौलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, कैंटर के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत
धौलपुर के सदर थाना इलाके में रविवार दोपहर नेशनल हाईवे-44 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई। तेज रफ्तार कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिटी सर्किल अधिकारी कृष्णराज जागिड़ सदर थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाइड्रा मशीन की सहायता से कैंटर के नीचे फंसी बाइक को बाहर निकलवाया। बाइक सवार युवक वाहन के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
सिटी सीओ कृष्णराज जागिड़ के अनुसार मृतक की पहचान तोर दनियाल निवासी महेश राठौर पुत्र फतेह सिंह के रूप में हुई है। हादसे में घायल व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में घायल व्यक्ति के कैंटर चालक होने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।