
धौलपुर प्रदेश स्तरीय आह्वान पर धौलपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मनरेगा को मूल रूप में रखने की मांग
धौलपुर से
मनरेगा योजना के नाम में किए गए बदलाव के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार को धौलपुर शहर के गांधी पार्क में बैठक एवं उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर शांतिपूर्ण उपवास रखा और केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय जाटव ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने मनरेगा योजना को गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग की जीवनरेखा बताते हुए कहा कि इसके नाम और स्वरूप से छेड़छाड़ करना जनविरोधी कदम है।
उपवास कार्यक्रम में विधायक शोभा रानी कुशवाहा, पूर्व प्रधान रामहेत कुशवाहा, माहिर हसन रिजवी, कांग्रेस नेता सुलेमान फारुकी, दुर्गा दत्त शास्त्री, लाखन सिंह खरोदा, पूर्व प्रधान शालिनी शर्मा, कांग्रेस नेत्री लीना शर्मा, साकेत बिहारी, पूर्व जिला अध्यक्ष उमर फारूक उस्मानी एवं ब्लॉक अध्यक्ष सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी मनरेगा योजना को पूर्व की भांति उसके मूल नाम और स्वरूप में लागू रखने की मांग करती है। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मनरेगा से संबंधित फैसले वापस नहीं लिए, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और अधिक तेज करेगी।
उपवास कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया और मनरेगा बचाने का संकल्प दोहराया।
रिपोर्टर समीर खान
लोकेशन धौलपुर राजस्थान