बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी समीरण दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
धनबाद (DHANBAD) : बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी समीरण दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ जांच तेज हो गई है. बता दें कि समीरण दत्ता अवकाश ग्रहण कर चुके है. उसके बाद से ही उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. ठेका-पट्टा सहित भरी मशीनों की खरीद में भी गड़बड़ी के आरोप है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय सतर्कता आयोग मामले की जांच कर रहा है. जांच टीम धनबाद पहुंच गई है. जांच को विशेषज्ञ टीम भी आ सकती है. जानकारी के अनुसार पूर्व सीएमडी के ग्रेच्युटी भुगतान पर फिलहाल रोक है. जब तक समीरण दत्ता के मामले में जाँच क्लीयरेंस नहीं मिल जाता, तब तक ग्रेच्युटी की राशि का पेमेंट भी नहीं होगा.