तोगडा़ खुर्द -बाबा खेत्रपाल का मेला 15 जनवरी को, वॉलीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरी से
झुंझुनू के निकटवर्ती ग्राम तोगडा़ खुर्द के श्री श्री 1008 बाबा खेत्रपाल महाराज के मंदिर पर लगने वाले वार्षिक मेले में वालीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमें हिस्सा लेंगी। मेले में ऊंट नृत्य, घोड़ी नृत्य, मटका दौड़, म्यूजिकल चेयर, रस्साकसी व बच्चों से संबंधित अनेक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बाबा खेत्रपाल के इस मेले में मंनोरंजन हेतु अनेक प्रकार के झूले, विभिन्न प्रकार के व्यंजन/चाट, कृषि उपकरण व घरेलू उपयोग की वस्तुओं से संबंधित अनेक दुकानें लगेंगी, जिसका लुत्फ श्रद्धालु उठा सकेंगे। मेला आयोजन समिति ने बताया कि मेले के आयोजन से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है ।