logo

शहीद हवलदार दिला राम क़ो सैन्य सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीं



कोरो–कैंथरी में शहीद हवलदार दिला राम को सैन्य सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एक्स-सर्विसमैन लीग, सदर (सोलन) के अध्यक्ष सुबेदार मेजर सचिदानंद शर्मा (से.नि.) ने अपने पूर्व सैनिक साथियों के साथ भारतीय सेना के 5 सिख रेजिमेंट से आए 1 जेसीओ एवं 8 जवानों की टुकड़ी द्वारा शहीद को सलामी एवं बिगुल ध्वनि के माध्यम से सम्मान दिलाया।

सैन्य टुकड़ी द्वारा प्रस्तुत अनुशासित ड्रिल, सलामी एवं बिगुल की गूंज ने वातावरण को अत्यंत भावुक बना दिया। इस गरिमामय समारोह से स्थानीय नागरिकों के बीच यह सशक्त संदेश गया कि भारतीय सेना अपने शहीदों और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलती।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं समाज के सभी वर्गों ने सेना की इस परंपरा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शहीद परिवारों को संबल देते हैं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।

यह आयोजन भारतीय सेना, पूर्व सैनिक समुदाय और आम जनता के बीच अटूट विश्वास एवं सम्मान के संबंध का जीवंत उदाहरण बना।

11
1275 views