logo

बाड़ी ⤵️⤵️ *बाड़ी सदर थाना पुलिस ने खोये या गुम हुए 12 मोबाइलों को ट्रैस कर किया बरामद* *बरामद मोबाइलों को मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द*

धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान (आईपीएस) के निर्देशन में थाना बाड़ी सदर पुलिस ने थाना इलाके में खोये या गुम हुए मोबाइलों की गुमशुदगी व सीईआरआई पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर की जाकर खोये या गुम हुए मोबाइलों को सीईआरआई पोर्टल के माध्यम से ट्रैस कर 12 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। जिन्हें दिनांक 11 जनवरी 2026 को महेन्द्र मीणा (आरपीएस) वृत्ताधिकारी बाड़ी व थानाधिकारी मोहर सिंह मीणा पुलिस निरीक्षक थाना बाडी सदर ने मोबाइल धारकों को बुलाकर उनको सुपुर्द किया गया। खोये या गुम हुए मोबाइलों को ट्रैस व बरामद करने में कांस्टेबल राहुल कुमार थाना बाड़ी सदर की अहम भूमिका रही।

0
118 views