
खेलों से निखरता बचपन: RSIT स्कूल में खेल महोत्सव संपन्न , Celebrating Sports & Spirit
RSIT स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दो दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न
उमरिया करकेली !!
RSIT SCHOOL OF EXCELLENCE में दो दिवसीय खेल महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक श्री प्रकाश द्विवेदी जी के द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया।
खेल महोत्सव के प्रारंभ से पूर्व स्पोर्ट्स कोच अमृता द्विवेदी एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा श्री गणेश जी एवं माँ महाकाली की वंदना कराई गई। इस अवसर पर बच्चों को अध्यात्म, संस्कार एवं सकारात्मक सोच का महत्व बताया गया, जिससे उनमें नैतिक मूल्यों का विकास हो सके।
इसके पश्चात विद्यार्थियों ने विभिन्न इनडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास एवं शारीरिक विकास को प्रोत्साहन मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में AISECT Private Limited, एवं आईसेक्ट विश्विद्यालय भोपाल के रीजनल हेड श्री अशोक कुमार जी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास, अनुशासन एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।