logo

उतर कोयल दायी मुख्य नहर में पोटो गांव के पास पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने पलामू सांसद से मिलकर रखे मांग

मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड
उत्तर कोयल मुख्य नहर में 14 आरडी पर पोटो गांव के पास पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर रविवार को मेदिनीनगर में सांसद विष्णुदयाल राम से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा है कि 2021 में केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री को उन्होंने पत्र लिखकर इसकी मांग की थी। जहां से पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई थी। मगर अभी मुख्य नहर के लाइनिंग कार्य करा रही एजेंसी ने बताया कि उक्त स्थल पर पुल निर्माण का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि पुल निर्माण से 20 गांव के दलित और पिछड़ी जाति के ग्रामीणों का कादलकर्मी-दंगवार वाया जपला मुख्य पथ तक आवागमन सुगम हो सकता है। पुल के अभाव में पोटो और भजनियां गांव के ग्रामीणों को खेती-बाड़ी के लिए आवागमन मुश्किल बन जाता है। बताया इस गया कि सांसद ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मांग को लेकर सांसद से मिलने वालों में महेंद्र प्रसाद सिंह (सांसद प्रतिनिधि) के अलावा रेखा मेहता, राम सुंदर मेहता, शिवनाथ राम, अजय मेहता, रामप्रवेश मेहता, नरसिंह मेहता, धर्मेंद्र मेहता और कामेश्वर सिंह सहित अन्य कई ग्रामीण शामिल थे।

0
244 views