logo

ग्राम नवलपुर में बिजली संकट से ग्रामीण परेशान लाइनमैन की लापरवाही का आरोप, किसानों और विद्यार्थियों पर पड़ रहा असर


ग्राम नवलपुर में बीते कई दिनों से बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है। आए दिन बिजली गुल रहने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में तैनात लाइनमैन शिव कुमार पांडेय की लापरवाही के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि कभी-कभी पूरे दिन बिजली नहीं रहती, वहीं रात के समय भी अघोषित कटौती की जाती है। इससे सबसे अधिक परेशानी किसानों और विद्यार्थियों को हो रही है। किसानों की सिंचाई पूरी तरह बिजली पर निर्भर है, लेकिन समय पर बिजली न मिलने से फसल प्रभावित हो रही है। दूसरी ओर विद्यार्थियों के परीक्षा के समय पढ़ाई बाधित हो रही है, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ता नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लाइनमैन को कई बार फोन और व्यक्तिगत रूप से समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन वे समय पर मौके पर नहीं पहुंचते और न ही संतोषजनक जवाब देते हैं। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि लाइनमैन शिव कुमार पांडेय को तत्काल यहां से हटाया जाए और किसी जिम्मेदार कर्मचारी की नियुक्ति की जाए, ताकि गांव को नियमित बिजली आपूर्ति मिल सके। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अब देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस गंभीर समस्या पर कब तक ध्यान देता है और ग्रामीणों को राहत मिलती है या नहीं।
संवाददाता: पंकज कुमार तिवारी

7
1025 views