logo

मोहम्मदगंज में रेलवे फुट ओवर ब्रिज से स्टेशन के दूसरी तरफ के गांव को जोड़ने की मांग

मोहम्मदगंज।पलामू।झारखंड
मोहम्मदगंज स्टेशन के पूरब दिशा में प्लेटफॉर्म से बाहर तक फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने डीआरएम को स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से जबकि सांसद से मेदिनीनगर में मिलकर इस मांग से अवगत कराया है। उन्होंने बताया है मांग पत्र में बताया है कि पूरब दिशा के रामनगर, राजनडीह, झरिवा,नदीपर, गोलापत्थर और अन्य कई गांव के ग्रामीणों को रेल लाइन आर-पार कर ही आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में हर समय दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें इसका पूरब दिशा में प्लेटफॉर्म से बाहर तक निर्माण की कोई योजना तैयार नहीं किए जाने की बात कही गई है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमुख अर्चना देवी, मुखिया कमला देवी, पंसस ममता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी रामजन्म राम के अलावा सुशील कुमार, राकेश कुमार सिंह, डा.प्रभू,दीपक, विजय, सच्चिदानंद सिंह, विवेक विशाल और रामाशीष मेहता सहित अन्य कई के नाम शामिल हैं। सांसद ने इस मांग पर गंभीरता से लेते हुए इसे लेकर संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिए हैं।

5
198 views