*पांचोता हेमा की ढाणी को एईएन ऑफिस नावां में शामिल होने व कुण्ड धाम पर विकास कार्य शुरू करवाने सौंपा ज्ञापन
*नावां सिटी*
शनिवार को कुचामन नगर परिषद् सभागार में कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी,नगर परिषद सभापति सुरेश सिखवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया सहित सभी विभागों के अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान समाजसेवी गोपाल लाल कुमावत ने पांचोंता और हेमा की ढाणी को विद्युत विभाग मारोठ एईएन ऑफिस से हटाकर नावां में शामिल होने की मांग की। इसी के साथ अरावली पर्वतमाला के मध्य में स्थित पर्यटन स्थल कुंड धाम पर विकास कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर मोखिक और लिखित में अवगत करवाया गया। राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी और जिला कलेक्टर डॉक्टर महेंद्र खड़गावत के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समस्या के समाधान करवाने की पुरजोर मांग की गई।