
शौर्य दिवस का कार्यक्रम
मेरठ रोहटा प्रखण्ड में जनेश्वर जी बाडम जी के यहाँ बजरंगदल के शौर्य दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे काफ़ी संखिया मैं छेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । सभी कार्यकर्ता भी रहे।जिसमे मुख्य वक्ता अनुज बजरंगी जिला संयोजक रहे कार्यकर्म अध्यक्ष राहुल त्यागी रहे संचालन भूरे दीपांशु जी ने किया जिसमे अनुज बजरंगी ने बताया बजरंद दल का शौर्य दिवस क्यों मनाया जाता है छेत्र मे खराब मानसिकता गैंग शक्रिय है अभी हाल ही मैं लव जहाद जैसी घटनाएं छेत्र मैं देखने को मिली थी वह मंदिरों के पास मीट की दुकाने भी देखने को मिली थी हमे सभी हिंदू भाइयों को अक होकर के रहना है हमारे यहाँ जातियां नहीं थी हमारे यहाँ काम के आधार पर जातियां बनी वाल्मीकि समाज वह दलित समाज को शौर्य और एकता का प्रतीक भी बताया। बताइए अभी बताया कि समाज में सामाजिक समरसता कैसी बने। हमें हिंदू समाज के बीच में जाकर कैसे कार्य करने चाहिए। हमें हिंदू वर्ग के कमजोर वर्ग में हमेशा मदद के लिए तत्पर आगे रहना चाहिए। इस मौके पर अंशुल कपिल अनंत अंकुर अतुल लकी कृष आकुल मुकुल राहुल जीवन प्रीत लक्की शिव दीपक रवि सुमित शिवम कुणाल मयंक रवि भावेश हर्ष वर्मा श्लोक क्षितिज अभिषेक यश साजन हर्षित राजा विशाल गौरव शिव अर्पित प्रशांत आदि रहे