logo

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का वार्षिक स्नेह मिलन संपन्न, जैन मूल्यों का हुआ प्रचार-प्रसार, 6 सोशल ग्रुपों को दिलाई शपथ।

कोटा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ‘कोटा राजस्थान रीजन’ द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रविवार को रामशंताएभ सभागार, स्वामी विवेकानंद विद्यालय, महावीर नगर तृतीय, कोटा में किया गया। समारोह का उद्देश्य सामाजिक समरसता, सेवा भावना, संगठनात्मक सुदृढ़ता एवं जैन मूल्यों के प्रचार–प्रसार को सशक्त बनाना है।
फेडरेशन के कोटा रीजन अध्यक्ष अनिल ठौरा ने बताया कि फेडरेशन विगत 30 वर्षों से देशभर में सेवा, संस्कार एवं संगठनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में रीजन के 16 से अधिक सोशल ग्रुपों के पदाधिकारी एवं सदस्य सहभागिता की। इस अवसर पर छह सोशल ग्रुपों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महामंत्री विनय जैन (जबलपुर) एवं राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष सुरेश पाण्डेय (जयपुर) द्वारा शपथ दिलाई।
कोषाध्यक्ष हेमंत पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, राष्ट्रीय महासचिव विनय जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल, राष्ट्रीय सलाहकार आशीष जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाण्डया सहित मुख्य अतिथि प्रेम बजाज उपस्थित रहें। ध्वजारोहण मनोज जैसवाल, मंडप उद्घाटन सुरेश हरसौरा, चित्र अनावरण विमल जैन तथा दीप प्रज्ज्वलन पदम बडला द्वारा किया किया,साथ ही अनेक समाजसेवी एवं भामाशाह भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
सचिव पीयूष जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत, ध्वजारोहण एवं ध्वज गीत, मंगल उद्घोष, मंगलाचरण, विश्व शांति प्रार्थना एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा स्वागत गीत के साथ होगा। इसके पश्चात कोटा रीजन अध्यक्ष द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुति, अतिथियों के उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी ने जानकारी दी कि 25 जनवरी को इंदौर के दस्तूर गार्डन में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में जैन समाज से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती पारिवारिक एवं सामाजिक जटिलताओं के समाधान की दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम संयोजक जीवनधर–सुनयना सोमानी एवं निकुंज–वर्षा जैन रहें।कार्यक्रम में सीपीआर देकर एक व्यक्ति जान बचाने वाले सर्राफ वरूण जैन को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रेम बजाज ने सोशल ग्रुपो के सेवाकार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हे जैनत्व को अधिक से अधिक प्रचार करने का आव्हान किया उन्होने कहा कि आने वाली पीढी में जैनसंस्कार आए इसके लिए सब ग्रुप मिलकर कार्य करें। कार्यक्रम में प्रेम बजाज,विमल जैन,सुरेश हरसौरा,चैतन्य बंसल,बाबूलाल जैन,राजेन्द्र ताथेडिया, प्रेम कासलीवाल,प्रकाश ठोरा,प्रेमचंद जैन,अशोक सांवला अशोक पहाडिया,सकल समाज के अध्यक्ष प्रकाश बज सहित कई लोग उपस्थित रहे।

1
81 views