logo

कृषि रथ का हुआ शुभारंग।


कृषि रथ का हुआ शुभारंभ
90 ग्राम पंचायतो में किसान होगे जागरूक

रिपोर्ट - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


बुरहानपुर। जिले के खकनार विकासखण्ड से कृषि रथ का शुभारंभ हुआ। यह कृषि रथ 11 जनवरी से 13 फरवरी तक खकनार विकासखण्ड की 90 ग्राम पंचायतो में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा। कृषि रथ के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, सहकारिता ,पशुपालन जैसी योजनाओ को किसान तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ कार्ड , एकीकृत औषधि तत्व, व्यवसायिक फसलों की जानकारी प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य आतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य अशोक पटेल, विधायक प्रतिनिधि हिम्मत निकम, जनपद सदस्य सुरेश पटेल,अनुविभागीय अधिकारी राधेश्याम निगवाल, कृषि वैज्ञानिक कार्तिकेय सिंह, सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

0
12 views