logo

वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खतरा लगातार बना हुआ है। बता दे रविवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार मे बाजार जाने वाली सड़क पर एक बा

*वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खतरा लगातार बना हुआ है। बता दे रविवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार मे बाजार जाने वाली सड़क पर एक बाइक सवार का गला चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गया*

यह घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार की ओर जाते समय हुई। जो राजपुर गांव के संतोष पटेल मिस्त्री नामक व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक चाइनीज मांझा उनके गले के पास फंस गया। और गर्दन कट गया गर्दन कटने के बाद नजदीकी जायसवाल मेडिकल स्टोर में उनकी इलाज हुई । वहीं वही संतोष पटेल ने बताएं तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बाइक रोक दी। अगल-बगल के लोगों द्वारा उनको अस्पताल में लेकर आए ग जहां उनका जयसवाल मेडिकल स्टोर में संतोष पटेल का इलाज हुआ और मलहम पट्टी हुआ ।

इस घटना से लग रहा है की पिडरा बाजार क्षेत्र के अगल-बगल प्रतिबंध के बावजूद, चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। यह घटना दर्शाती है।


🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्क*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
13 views