logo

ई-पासपोर्ट (E-Passport) की शुरुआत


Big News Published

देश में ई-पासपोर्ट (E-Passport) की शुरुआत हो चुकी है, जो दिखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसमें एक खास इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है। यह चिप पासपोर्ट धारक की निजी जानकारी, बायोमेट्रिक डेटा और फिंगरप्रिंट को सुरक्षित रूप से डिजिटल फॉर्म में स्टोर करती है।

ई-पासपोर्ट से पहचान सत्यापन आसान होगा और अंतरराष्ट्रीय यात्रा अधिक सुरक्षित बनेगी। कोई भी नागरिक, चाहे नया पासपोर्ट बनवा रहा हो या रिन्यूअल करवा रहा हो, ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते यह सुविधा उसके शहर में उपलब्ध हो। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट लेना होता है। दस्तावेज सत्यापन के बाद ई-पासपोर्ट आवेदक के घर डिलीवर किया जाता है। फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह सामान्य पासपोर्ट के बराबर ही रखी गई है।

संवाददाता पंकज गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश

11
643 views