logo

मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बड़ी बैठक, उदय नारायण झा बने मुख्य चुनाव पदाधिकारी छात्र संघ चुनाव को लेकर फूंका गया बिगुल, संगठन विस्तार पर बनी रणनीति

आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) की एक महत्वपूर्ण बैठक मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित की गई। पारंपरिक चूड़ा-दही मिलन समारोह के साथ आयोजित इस बैठक में संगठन के पदाधिकारी, छात्र नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्र संघ चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और छात्र हितों की लड़ाई को धार देना रहा।
बैठक में सर्वसम्मति से उदय नारायण झा को मुख्य चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किया गया। संगठन ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी, संगठित और प्रभावी ढंग से संपन्न होगी। इस निर्णय के साथ ही एमएसयू ने स्पष्ट कर दिया कि वह आगामी छात्र संघ चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।
बैठक में छात्र संघ चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। कॉलेज इकाइयों को मजबूत करने, नए छात्रों को संगठन से जोड़ने और पुराने सदस्यों के सदस्यता नवीनीकरण अभियान को तेज करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रत्येक कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में नियमित बैठकें, छात्र संवाद कार्यक्रम और सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज क्रांतिकारी ने की। उन्होंने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन केवल संगठन नहीं, बल्कि छात्र अधिकारों की सशक्त आवाज है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण ने छात्र संघ चुनाव को छात्रों के अधिकार और शिक्षा सुधार का मजबूत मंच बताया, जबकि राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने संगठनात्मक एकता और अनुशासन पर बल दिया।
बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदय नारायण, प्रवक्ता आदित्य मंडल, राष्ट्रीय सचिव रतन मिश्रा, राज पासवान, विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी, कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि एमएसयू छात्र हित, शिक्षा सुधार और न्यायपूर्ण व्यवस्था के लिए संघर्ष जारी रखेगी और आगामी छात्र संघ चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।

1
5548 views