logo

विश्व स्केच नोट दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेरोजगारो के लिये सुनहरा अवसर 👉

स्केच नोट कला व विचारों को प्रस्तुत करने का एक माध्यम है।

सभी स्केच नोट कलाकारों को विश्व स्केच नोट दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और द्वितीय प्रधानमंत्री, भारत रत्न

लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें

शत् शत् नमन।

"आज़ादी की रक्षा सिर्फ़ सैनिकों का काम नहीं है। पूरे देश को मज़बूत होना होगा"


बेरोजगारो के लिये सुनहरा अवसर 👉

• उन भक्तों के लिए अत्यधिक अनुशंसा की जाती है जो इस्कॉन में शिक्षण / उपदेश सेवाएं लेना चाहते हैं, दीक्षा और पुजारी सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं।
👉प्रि-भक्ति शास्त्री पाठ्यक्रम (Pre Bhakti Shastri Course)
• अनुशासित प्रयासों के साथ तीन साल का कोर्स।
• आपको 3,4,5 और इस्कॉन भक्ति शास्त्री डिग्री के स्तर तक ले जाता है।
• उपस्थिति, साप्ताहिक असाइनमेंट सबमिशन और परीक्षाओं के साथ संगठित पाठ्यक्रम।

हरे कृष्ण इस्कॉन® कुलाई, मैंगलोर, की वेबसाइट पर *रजिस्टर करें* अपनी भाषा में ऑनलाइन माध्यम से मुफ़्त गीता सीखें 18 दिन मे ,नया बैच हर महिने शुरू होता है। *मुफ़्त प्रमाणपत्र*👇

🔗 पंजीकरण लिंक ➔ https://t.ly/gita

अधिक जानकारी के लिए WhatsApp 🥏070228 97999 पर संदेश भेजे

*दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन गीता पाठ्यक्रम* में शामिल हों (9 लाख+ पंजीकरण)

*प्रति दिन 1 घंटा* - ऑनलाइन लाइव सत्र + प्रश्नोत्तर
┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
हमें छोटी-छोटी बातों को क्षमा करके भूल जाना चाहिए, क्योंकि जहाँ भी दो लोग एकसाथ रहेंगे वहाँ कुछ-न-कुछ गलतफहमी तो अवश्य होगी।

(श्रील प्रभुपाद,गर्गमुनि को लिखा पत्र, 11 जनवरी 1968 )
┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
हरे कृष्ण इस्कॉन® कुलाई, मैंगलोर,से आज की मंगल आरती और जप ।

📅 Date : 11th January 2026
🕗Time : 4:30 am onward

🔗 Link : https://www.youtube.com/live/UPvYesLusMM?si=NuM-redieloeFsiE

कृपया इस लिंक 👆 का उपयोग करके जुड़ें और श्रवणम के इस अद्भुत अवसर का लाभ उठाएं।
┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
एक मिनिट मेडिटेशन कमेंट्री🌻

मैं एक शक्तिशाली आत्मा हूं... मैं परमात्मा द्वारा चुनी हुई... कोटों में कोई... विशेष आत्मा हूं... मेरा हर कर्म विशेष है... इसलिए मेरा भाग्य भी विशेष है... स्वयं भगवान मेरी पालना कर रहे हैं... भगवान मेरे पिता...शिक्षक एवं सतगुरु हैं... मैं बहुत भाग्यशाली आत्मा हूं।

https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=496696&y=1

┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
Bhagavad Gita Verse Of the Day:Chapter 10 Verse 33👇

अक्षराणामकारोSस्मि द्वन्द्वः सामासिकस्य च |
अहमेवाक्षयः कालो धाताहं विश्र्वतोमुखः || ३३ ||

अक्षराणाम् – अक्षरों में; अ-कारः – अकार अर्थात् पहला अक्षर; अस्मि – हूँ; द्वन्द्वः – द्वन्द्व समास; सामासिकस्य – सामसिक शब्दों में; च – तथा; अहम् – मैं हूँ; एव – निश्चय ही; अक्षयः – शाश्र्वत; कालः – काल, समय; धाता – स्त्रष्टा; अहम् – मैं; विश्र्वतः-मुखः – ब्रह्मा |

Translation👇

अक्षरों में मैं अकार हूँ और समासों में द्वन्द्व समास हूँ | मैं शाश्र्वत काल भी हूँ और स्त्रष्टाओं में ब्रह्मा हूँ |

Commentary👇

अ-कार अर्थात् संस्कृत अक्षर माला का प्रथम अक्षर (अ) वैदिक साहित्य का शुभारम्भ है | अकार के बिना कोई स्वर नहीं हो सकता, इसीलिए यह आदि स्वर है | संस्कृत में कई तरह के सामसिक शब्द होते हैं, जिनमें से राम-कृष्ण जैसे दोहरे शब्द द्वन्द्व कहलाते हैं | इस समास में राम तथा कृष्ण अपने उसी रूप में हैं, अतः यह समास द्वन्द्व कहलाता है |
.
समस्त मारने वालों में काल सर्वोपरि है, क्योंकि वह सबों को मारता है | काल कृष्णस्वरूप है, क्योंकि समय आने पर प्रलयाग्नि से सब कुछ लय हो जाएगा |

सृजन करने काले जीवों में ब्रह्मा प्रधान हैं, अतः वे भगवान् कृष्ण के प्रतिक हैं |
┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
भगवद् गीता 18 दिन Level-1 (Hindi) Online Class यूट्यूब रिकॉर्डिंग लिंक सर्वांग सुंदरी देवी दासी माताजी द्वारा 👇

https://youtube.com/playlist?list=PL6qIHJWTBQ2zllbHEm5wMe5IqvyyInniD&si=fpAh80hCLABcz4J9

भगवद् गीता 18 दिन Level-2 (Hindi) Online Class यूट्यूब रिकॉर्डिंग लिंक अनुराधा उपाध्याय माताजी द्वारा 👇

https://youtube.com/playlist?list=PL6qIHJWTBQ2xISwuuvidlf42bf9Od_5DH&si=5YfLG6j4TfSVZBhT
┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
त्रिकुटा पर्वत" से अद्भुत प्राकृतिक पावन दिव्य पिंडी स्वरूप जगजननी माँ वैष्णोदेवी जी के आज के पावन प्रातः कालीन श्रृंगार दर्शऩ के आलौकिक दर्शन करे ।
┈┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉
thanks & regards !

Jeetendra Sharan
(ICTRD Certified Digital Marketing Expert )

👉 https://indianpressunion.com/?p=8325

7
5341 views