
करमडीह पंचायत के बभनडीह वार्ड-4 में सरकारी लापरवाही का कहर....
आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
करमडीह पंचायत के बभनडीह वार्ड-4 में सरकारी लापरवाही का कहर
वर्षों से जाम नाली बनी बीमारी की जड़, लाचार ग्रामीण खुद उठा रहे फावड़ा
करमडीह पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित बभनडीह गांव में वर्षों से जाम पड़ी नालियों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। लगभग 1000 मीटर लंबी नाली की वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण पूरे इलाके में मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप फैल गया है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि गांव में बुखार, त्वचा रोग और अन्य संक्रामक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। न मुखिया दिख रहे हैं, न वार्ड सदस्य और न ही किसी समिति की सक्रियता नजर आ रही है। मजबूर होकर महादलित टोला के ग्रामीण खुद फावड़ा-कुदाल उठाकर नालियों की सफाई करने को विवश हैं।
ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि
“क्या सरकार पंचायत को नाली सफाई के लिए फंड नहीं देती? क्या 1000 मीटर की नाली भी जनता खुद ही साफ करती रहे?”
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि नाली का गंदा पानी घरों में घुसने लगा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों का जीवन खतरे में पड़ गया है। इसके बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
गांव में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, जबकि जमीनी हकीकत बदहाल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नाली की स्थायी सफाई और समाधान नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
अब ग्रामीण जनता का सबसे बड़ा सवाल यह है कि
👉 क्या पंचायत और प्रशासन नींद से जागेगा?
👉 या ग्रामीण इसी तरह अपने हक की सफाई खुद करते रहेंगे