logo

हरदोई से कन्नौज तक दौड़ेगी ट्रेन, गुरसहायगंज वाया सांडी नई रेलवे लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी, 1302 करोड़ के बजट से तैयार होगा ट्रैक

#हरदोई से गुरसहायगंज बाया सांडी रेल परियोजना के लिए क्षेत्रीय जनता पिछले दो दशकों से कस्बा से लेकर दिल्ली के जंतर मंतर तक सांडी रेल लाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में संघर्षरत करती रही है। रेल लाइन की मांग को लेकर हजारों की संख्या में प्रपत्र प्रधानमंत्री कार्यालय व रेल मंत्रालय को भेजे गए। इसके परिणाम स्वरूप गुरसहायगंज-सांडी रेल लाइन के कार्य को हरी झंडी मिल गई है। परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए करीब 1302 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। इसके बाद कन्नौज और हरदोई सीधे रेल लाइन से जुड़ जाएंगे और स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी नई रेलवे लाइन (59.30किलोमीटर) है। इस परियोजना के लिए वर्ष 2018-2019, 2020-2021, 2022-2023 के रेल बजट में अनुमानित लागत 1302 करोड़ प्रस्तावित की गई थी। वर्ष 2023 में इस रेल लाइन परियोजना की प्रस्तावित दूरी 59.30 किलोमीटर से बढ़ाकर 63.70 किलोमीटर कर दी गई। जबकि प्रस्तावित लागत 1302 करोड़ से बढ़ाकर 1481 करोड़ कर दी गई थी। रेल लाइन को प्राथमिकता देते हुए उत्तर रेलवे की पिंक बुक में दर्ज किया गया है।
वर्ष 2021 में मेसर्स ट्रांसलिक नामक दिल्ली की एक कंपनी ने रेल लाइन का ड्रोन से फाइनल लोकेशन सर्वे भी किया था। सर्वे के लिए रेल मंत्रालय द्वारा 74 लाख रुपये की धनराशि भी आवंटित की गई थी। रेल लाइन का जनवरी 2022 में सीमाकंन कार्य भी कराया गया। जिसमें सांडी के परसापुर, नेकपुर, मुरौली, भीखपुर, कुंवारियापुर आदि गांवों से लेकर गुरसहायगंज तक रेल विभाग द्वारा सीमांकन पोल भी लगाए गए।
वर्ष 2023 के रेल बजट में रेल लाइन परियोजना के लिए 1000 रुपये की व वर्ष 2024 में 2000 रुपये की टोकन मनी भी जारी की गई। उत्तर रेलवे के द्वारा वर्ष 2022 व 2023 के रेल मानचित्र में हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी रेलवे लाइन को दर्शाया भी गया। वर्ष 2023 में हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी तक हरदोई करना, हरदोई ब्लॉक हट, कुतवापुर, पिंडारी, सांडी, भदार, सिया, चचासांडा व गुरसहायगंज आदि को स्टेशन बनाया गया है।
अब रेल मंत्रालय ने परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए 1302 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है। जिसे मंजूरी मिलने पर स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों की उम्मीद इस वर्ष सत्र में साकार होती नजर आ रही है।
हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन परियोजना को वर्ष 2019-20 के बजट में उत्तर रेलवे की पिंक बुक में दर्ज किया गया।

20 वर्षों से संघर्ष कर रही सांडी रेल लाओ संघर्ष समिति

बहुप्रतीक्षित हरदोई से गुरसहायगंज वाया सांडी रेल लाइन परियोजना के संबंध में सांडी रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. पंकज त्रिवेदी ने उपमुख्य अभियंता (सर्वे एवं निर्माण) उत्तर रेलवे कार्यालय से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी। जिसमें उपमुख्य अभियंता उत्तर रेलवे ने बताया कि प्रस्तावित रेल लाइन परियोजना के संबंध में पूर्व में किये गए सर्वे के अनुसार रेल लाइन परियोजना की लंबाई 59.30 किलोमीटर, परियोजना लागत 1302 करोड़ थी। लेकिन वर्तमान सर्वे के अनुसार उक्त रेल लाइन परियोजना की लंबाई 63.70 किलोमीटर ,परियोजना लागत 1481.30 करोड़ कर दी गई...

रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

0
422 views