
नपा की अतिक्रमण और सड़क अबरूद्ध करने वालों पर जबर्दस्त कार्रवाई की
सत्य की आवाज
Home»नर्मदापुरम»नपा की अतिक्रमण और सड़क अबरूद्ध करने वालों पर जबर्दस्त कार्रवाई, 75 के्रट, 5 ठेले किए जब्त, 4 लोगों पर जुर्माना
नर्मदापुरम
नपा की अतिक्रमण और सड़क अबरूद्ध करने वालों पर जबर्दस्त कार्रवाई, 75 के्रट, 5 ठेले किए जब्त, 4 लोगों पर जुर्माना
Pradeep GuptaBY PRADEEP GUPTA01/10/2026NO COMMENTS1 MIN READ
नर्मदापुरम / सड़क अवरूद्ध कर व्यवसाय कर रहे लोगों पर आज नगरपालिका के अतिक्रमण दल द्वारा जबर्दस्त कार्रवाई की गई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान 75 क्रेट, 5 ठेले जब्त किए गए और 4 फल एवं सब्जी विक्रेताओं पर जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाई हीरो होण्डा शोरूम से लेकर नेहरू पार्क, पानी की टंकी के पास तक की गई है। साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा सड़क मार्ग अवरूद्ध किया तो जब्ती के साथ जुर्माना भी किया जाएगा। जिसकी समूची जिम्मेदारी सड़क मार्ग अवरूद्ध कर रहे लोगों की होगी। अतिक्रमण दल सहप्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा नेहरू पार्क स्थित पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। साफ दमकल कार्यालय का निरीक्षण कर त्यौहारों को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। नर्मदा प्रकटोत्सव और नगर गौरव के साथ ही धार्मिक त्यौहार होने के कारण यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
गौरव मालवीया
नर्मदापुरम