logo

जिला अधिवक्ता संघ सभागार में स्व. डॉ. मंगल दास चौरे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित का आयोजन

नर्मदापुरम / शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम सभागार में स्व. डॉ. मंगल दास चौरे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी डॉ. मंगल दास चोरे उम्र 77 का कल दुःखद निधन हो गया हैं। डॉ. चोरे बाबूजी पिछले लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि डॉ. चोरे नवरात्रि महोत्सव एवं गणपति उत्सव में सामाजिक बंधुओ और मोहल्ले वालों का कंधे से कंधा मिलाकर उत्साह वर्धन करते थे, आप डॉ. पवन कुमार, अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार चोरे, अधिवक्ता मुकेश के पिताश्री हैं। उनके श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में, संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस ठाकुर, के के जराठे, बसंत चौहान, विनोद दीवान, जे के तिवारी, एस एस पटेल, सुखराम शर्मा, प्रदीप तिवारी, प्रशांत तिवारी, के के थापक, रोहित पालीवाल, प्रदीप चौबे, जी आर सराठे, रामराज ठाकुर, राजेंद्र परसाई, मोरसिंह चौहान, प्रशांत हरने, दिलीप नामदेव, के एल मसानिया, योगेंद्र रावत, शिव दीक्षित, अजय तिवारी, सुरेंद्र राजपूत, बलवंत ठाकुर, राजा चौहान, प्रकाश शुक्ला, आनंद शर्मा, सतीश दीक्षित, विश्वेश्वर तिवारी, नितेश गौर, संजेश राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, श्रीप्रकाश दुबे, भूपेंद्र वर्मा, जितेंद्र गौर, योगेश पटेल, मनीष शर्मा, अमित गुबरेले, अखिलेश मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, हेमेंद्र ठाकुर, एस आर सोनी, अनूप तोमर, कल्पेश दुबे, विनीत वर्मा, जय पटेल, प्रताप ठाकुर, कैलाश राजपूत, दीपक अग्रवाल, शेखर रूसिया, आशुतोष दुबे, मनोज चौधरी, दिलीप ठाकुर, विजया कदम, कुसुम तोमर, मालती वर्मा, शमशाद खान, नीता चौधरी, अनुराग दीक्षित, अभिषेक दिक्षित, रितेश विश्वकर्मा, आनंद यादव, किशन मीणा, राजेश मालवीय एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

गौरव मालवीया
सोहागपुर/नर्मदापुरम

0
0 views