logo

सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 15 जनवरी 2026 को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

नर्मदापुरम / शनिवार को जनपद पंचायत माखन नगर के सभाकक्ष में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सरपंच, उपसरपंच, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य सहित जनपद पंचायत अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजनों के साथ समीक्षा बैठक ली। विधायक विजयपाल सिंह ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु समन्वय एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से आवश्यक चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। इस अवसर अपर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री बाई परनामे, जनपद सीईओ रंजीत तराम, तहसीलदार महेंद्र चौहान, वरिष्ठ सत्यनारायण पाराशर, फूलचंद यादव, इंदर सिंह मीना, मंडल अध्यक्ष विपिन यादव, संजय अग्रवाल, सरपंच संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, संतोष सिंह राजपूत युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, उमेश यादव जिला पंचायत सदस्य सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे एवं आयोजन सम्पन्न हुआ।

गौरव मालवीया
सोहागपुर/नर्मदापुरम

0
0 views