logo

कोटा में बजरंगदल का हल्लाबोल प्रदर्शन व नयापुरा छत्रविलास उद्यान के सामने लगाया जाम

कोटा में नयापुरा स्थित छत्रविलास उद्यान के सामने सड़क पर गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर और पैर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाते हुए धरना शुरू कर दिया।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे तो तुरंत कार्रवाई नहीं की गई। वहीं मवेशी ठेकेदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने और शव को फेंक देने जैसी बात कहे जाने से आक्रोश और भड़क गया। इसके बाद चार से पांच सौ की संख्या में लोग धरने पर बैठ गए।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन से तत्काल और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निगम आयुक्त को फोन कर मवेशी ठेकेदार का ठेका निरस्त करने तथा पुलिस को सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और धरना समाप्त कर बछड़े के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सुपुर्द किया गया।

15
464 views