logo

देहरी गांव में होगा श्रीमद् भागवत महापुराण का भव्य आयोजन




मुरादाबाद जनपद के गोविन्द नगर क्षेत्र स्थित देहरी गांव में धार्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय महोत्सव सोमवार, 5 जनवरी से रविवार, 11 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। आयोजन स्थल प्राचीन काली माता मन्दिर, देहरी गांव रहेगा, जहाँ श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँचकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।
इस पावन अवसर पर कथा वाचन का दायित्व सुप्रसिद्ध कथा व्यास एवं धर्मगुरु आचार्य धीरशान्त ‘अर्द्धमौनी’ जी निभाएंगे। आचार्य जी अब तक 530 से अधिक भागवत कथाओं का सफल वाचन कर चुके हैं तथा 8892 संकीर्तन के माध्यम से भजनोपदेश देकर समाज को भक्ति मार्ग से जोड़ा है। उनकी ओजस्वी वाणी, सरल व्याख्या और भावपूर्ण भजनों से श्रोताओं को श्रीकृष्ण भक्ति, धर्म, नीति और जीवन मूल्यों का गहन ज्ञान प्राप्त होगा।
आयोजकों के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रह्लाद, ध्रुव, गजेंद्र मोक्ष, रासलीला सहित अनेक प्रसंगों का सजीव वर्णन किया जाएगा। कथा के साथ-साथ संकीर्तन, भजन और आरती का आयोजन भी होगा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहेगा।
आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे सपरिवार इस पावन कथा में सहभागिता करें और पुण्य लाभ अर्जित करें। कथा के दौरान शांति, व्यवस्था एवं श्रद्धा बनाए रखने हेतु विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
यह धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम बनेगा, बल्कि सामाजिक सद्भाव, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

4
420 views