logo

उलवे, नवी मुंबई ! युवा सम्मेलन 2026 का सफल आयोजन, युवाओं में जागी राष्ट्रसेवा की चेतना!

उलवे, नवी मुंबई !
सकल हिंदू समाज व मातृभूमि सामाजिक सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “युवा सम्मेलन 2026” अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर राष्ट्र, समाज और संस्कृति के प्रति अपने दायित्व को समझने का संकल्प लिया।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के तेजस्वी विचारों और छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य व नेतृत्व से युवाओं को प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने आज की युवा पीढ़ी को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना से ओत-प्रोत होने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता एड. गणेश चव्हाण (मुंबई), डॉ. रुपाली जोशी (ठाणे) एवं कल्याणी साळुंखे (कोपरखैरणे) ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायी विचारों से युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। वक्ताओं ने कहा कि युवा शक्ति ही देश के भविष्य की वास्तविक नींव है और सही दिशा, संस्कार व उद्देश्य मिलने पर युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

सम्मेलन के दौरान युवाओं ने राष्ट्रहित में कार्य करने, सामाजिक एकता बनाए रखने तथा सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जोश, उत्साह और अनुशासन से भरे इस आयोजन ने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का आयोजन श्री जोमा नारायण घरत हॉल, सेक्टर 16, शोलघर गांव, उलवे में किया गया। आयोजकों ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और उपस्थित युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी निरंतर किए जाएंगे।

यह सम्मेलन न केवल एक कार्यक्रम रहा, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा, आत्मविश्वास और नेतृत्व का मजबूत मंच साबित हुआ।

25
2098 views