logo

अवैध महुआ शराब करीब 20 लीटर बिक्री करने हेतु परिवहन करते पकड़ा

(छत्तीसगढ़) जिला: एम.सी.बी. दिनांक 10/01/2026 को चिरमिरी पुलिस ने अवैध महुआ शराब करीब 20 लीटर बिक्री करने हेतु परिवहन करते पकड़ा।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रेंज सरगुजा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला एमसी के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे हैं शराब एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीमान सीएसपी महोदय चिरमिरी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिरमिरी विजय सिंह के द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु टीम बनाई गई थी जिसके तारतम्य में दिनांक 9.1.2026 को मुखबिर सूचना पर सड़क दफाई हल्दीबाड़ी में सड़क दफ़ाई निवासी राजा सिंह चौहान पिता स्वर्गीय रघुनंदन सिंह चौहान उम्र करीब 42 वर्ष निवासी सड़क दफाई हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी जिला एमसीबी को एक कत्थे रंग के होंडा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 16 कर 2577 में अवैध महुआ शराब करीब 20 लीटर बिक्री करने हेतु परिवहन करते पकड़ा जाकर आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीब ₹4000 एवं घटना में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा स्कूटी कीमती ₹50000 कुल जुमला कीमती ₹54000 बरामद किया ।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत करवाई किया ।
जाकर जुर्म गैर जमानती होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह प्रधान आरक्षक 18 संतोष सिंह आरक्षक 124 मदन राजवाड़े सैनिक लेखा प्रजापति महिला नव आरक्षक यशोदा राजवाड़े की अहम भूमिका रही

30
6162 views