logo

उत्तर प्रदेश बदायूं थाना सहसवान: चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद के मामले में चमन व मो0 आरिफ गिरफ्तार..

उत्तर प्रदेश बदायूं
थाना सहसवान: चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद के मामले में चमन व मो0 आरिफ गिरफ्तार..

बदायूं : पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सहसवान पुलिस ने चुनावी रंजिश को लेकर हुए विवाद के मामले में दर्ज मु0अ0सं0 14/2026 व 15/2026, धारा 191(2), 191(3), 109, 115(2), 352, 351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त चमन पुत्र दिलावर निवासी ग्राम बाजपुर और मो0 आरिफ पुत्र इंतजार निवासी ग्राम बाजपुर को 10.01.2026 को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की रोड पाईपनुमा बरामद की गई है, अभियुक्त चमन के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सहसवान में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, गिरफ्तारी थाना सहसवान पुलिस टीम द्वारा की गई।

पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

0
57 views