logo

स्वामी विवेकानंद जयंती पर बस्तर हिट बस्तर फिट अभियान के अंतर्गत दी जा रही है स्वास्थ संबंधी जानकारियां

जगदलपुर। पतंजलि योग परिवार के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर फिट बस्तर- हिट बस्तर अभियान के अंतर्गत त्रिदिवसीय युवा योग उत्सव-2026 का भव्य शुभारंभ इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में किया गया।10 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस विराट आयोजन में नगर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, पुलिस जवान, योग साधक और स्वास्थ्यप्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

उत्सव के पहले दिन युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली, एकाग्रता, स्मरण शक्ति वृद्धि, व्यक्तित्व विकास,संतुलित आहार और आदर्श दिनचर्या पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। इसके साथ ही शुगर, बीपी, मोटापा, थायरॉइड, गैस, एसिडिटी, तनाव, सिरदर्द, सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं के लिए योगिक उपचार कराए गए।लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य जानकारियां
आयोजन की विशेषता यह रही कि तीनों दिनों तक नि:शुल्क स्वास्थ्य मूल्यांकन, बीपी-शुगर जांच, वजन मापन, एक्यूप्रेशर, जलनेति, अक्षिधोवन, कर्णपूरण जैसी प्राकृतिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। युवाओं के लिए औषधीय पेय और अंकुरित प्रातः राशि की व्यवस्था ने कार्यक्रम को और उपयोगी बना दिया। इस आयोजन में उद्घाटन, मंच संचालन, योग सत्र, स्वास्थ्य सेवाओं, पंजीयन, व्यवस्था संचालन, हवन सेवा और महिला समिति की सहभागिता सहित सभी व्यवस्थाएं संगठित रूप से संपन्न की गईं।

श्रेष्ठ योग साधकों को किया जाएगा सम्मानित
त्रिदिवसीय शिविर प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है। सभी वर्गों के बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष नगर में संचालित पतंजलि योग कक्षाओं में पंजीयन कर इसमें शामिल हो सकते हैं। आयोजकों के अनुसार यह शिविर न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन, तनावमुक्त जीवन और सकारात्मक सोच को भी सुदृढ़ करेगा। 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर नगर में 'स्वदेशी संकल्प दौड़' का आयोजन होगा, जो स्टेडियम से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः स्टेडियम में संपन्न होगी। समापन अवसर पर श्रेष्ठ योग साधकों को सम्मानित भी किया जाएगा।युवा दिवस पर होगा दौड़
पतंजलि योग समिति के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव युवा दिवस के अवसर पर पतंजलि युवा योग उत्सव की टीम द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम से दौड़ किया जाएगा। जो स्टेडियम से चर्च रोड, सिटी ग्राउंड रोड, महारानी अस्पताल रोड, हनुमान मंदिर चौक, अग्रसेन चौक, ममता वीडियो चौक, गुरुगोविंद सिंह चौक, कोर्ट तिराहा होते स्टेडियम में सम्पन्न होगा। जहां विशिष्ट साधकों को सम्मानित किया जाएगा।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वदेशी उपक्रम के छत्तीसगढ़ प्रमुख हेमंत मालवीय, नगर निगम सभापति खेम सिंह देवांगन, राजस्व सभापति संग्राम राणा, आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े अजय सिंह बैस, पूर्व सैनिक संगठन से कर्नल अक्षय कर, छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स से खेम सिंह नेगी, ट्रेडिंग हेड हेमंत साहू,पूर्व सेना नायक सतेंद्र मिश्रा, अशोक शर्मा, संरक्षक डॉ. सुषमा झा, शक्ति सिंह चौहान सहित पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारी, स्वयं सेवक एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

4
18 views