logo

पाली कबड्डी में 35 आयु वर्ग में जांगिड़ समाज पाली की टीम रही प्रथम, 70 वर्ष के डुगाराम सिरवी भी खेले।

पाली - कबड्डी में 35 आयु वर्ग में जांगिड समाज पाली की टीम रही प्रथम, 70 वर्ष के डुगाराम सिरवी भी खेले।

पाली - बांगड़ कॉलेज मैदान में जिला स्तर पर विभिन्न वर्गों की 132 टीमों के बीच मैच हुए। क्रीडा भारती की ओर से आयोजित खेल महोत्सव का आगाज पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कबड्डी खेलकर किया।
क्रिडा भारती के अनुसार बालिका वर्ग 10 से 14 वर्ष में रेपडावास प्रथम व चीमा बाई स्कूल दूसरे स्थान पर रही। 14 से 19 वर्ष में प्रथम रेपडावास व दूसरे स्थान भी रेपडावास की टीम रही। 19 से 35 वर्ष में रेपडावास प्रथम व कुशालपुरा टीम दूसरे स्थान पर रही। बालक व पुरुष वर्ग में 10 से 14 वर्ष में केन्द्रीय विद्यालय प्रथम व ओझा स्कूल दूसरे स्थान पर रहे। 14 से 19 वर्ष में अंटबड़ा प्रथम व बगड़ी दूसरे स्थान पर रहे। 19 से 35 वर्ष में अटबड़ा प्रथम स्थान व एनसीसी कॉलेज दूसरे स्थान तथा 35 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग पुरुष में जांगिड़ समाज प्रथम व जय हिन्द क्लब द्वितीय रहे।

प्रतियोगिता में 132 पुरुष-महिला टीमों ने हिस्सा लिया। मैदान में 10 साल के बच्चे से 70 साल के वृद्ध जोश के साथ कबड्‌ड़ी खेलते नजर आये जो अपनी टीम को जिताने के लिए दम-खम लगा रहे थे । 4 आयु वर्ग 10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष एवं 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल रहे। इस दौरान 131 मैच खेले गए। विभिन्न स्कूल के बच्चों ने जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मंत्री कुमावत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित हैं। कबड्डी के इतने बड़े स्तर पर पहली बार हुए आयोजन में 1300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे सबसे अधिक आयु वर्ग में सिरवी समाज से डूंगाराम सिरवी 70 वर्ष भी खेले।

रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य पाली

14
1155 views