logo

पंचायत सरकार भवन सैनचक, धोरैया में राजस्व विशेष सर्वेक्षण व किसान सेवा कार्य से किसानों को सीधा लाभ मिला।

धोरैया (बांका) — बिहार सरकार के निर्देशानुसार पंचायत सरकार भवन, ग्राम पंचायत सैनचक, प्रखंड धोरैया में आज किसानों के हित में विशाल राजस्व विशेष सर्वेक्षण सह किसान सेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के किसान भाई-बंधु, बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा किसानों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।
शिविर के दौरान किसानों से जुड़े विभिन्न राजस्व एवं कृषि संबंधी मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। जिन किसानों के दस्तावेजों में त्रुटि या कमी पाई गई, उन्हें तुरंत सुधार कर राहत दी गई।
इस कार्य में विशेष सर्वेक्षण अमीन रोहन कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन अंकेश कुमार राय तथा किसान सलाहकार की संयुक्त टीम ने आपसी समन्वय से किसानों का कार्य निपटाया।
फार्मर रजिस्ट्री आईडी से मिलेगा सीधा लाभ
शिविर में बड़ी संख्या में किसानों का फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाया गया, जिससे भविष्य में कृषि से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
किसानों में खुशी, प्रशासनिक पहल की सराहना
विशेष शिविर के माध्यम से दर्जनों किसानों के लंबित कार्य पूरे किए गए। किसानों ने सरकार की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय व धन दोनों की बचत होगी।
यह आयोजन सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें किसानों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।
रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी
आंल इण्डिया मेड़िया एसोसिएशन
जन जन कि आवाज
जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

2
198 views