logo

कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन’ आज से

झालावाड़| अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार झालावाड़ जिला कांग्रेस द्वारा 11 जनवरी से मनरेगा बचाओ आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
आंदोलन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के झालावाड़ प्रभारी देशराज मीणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेन्द्र सिंह झाला सहित देवकीनंदन वर्मा, मोहम्मद सिद्दीक गौरी एवं मनीष शुक्ला उपस्थित रहे। नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने तथा इसके मूल अधिकारों को कमजोर किए जाने के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 जनवरी रविवार को दोपहर 12 बजे सुभाष सर्किल बस स्टैंड के पास एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा। इसके बाद 12 से 29 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 जनवरी को वार्डों एवं ब्लॉक स्तर पर धरने दिए जाएंगे। जबकि 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष डॉ. नंदसिंह राठौड़, ओम पाठक, इम्तियाज हुसैन, वर्षा शर्मा, विष्णु दांगी, नफीस खान, मनोज राजपाल, भगवती प्रकाश सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Aima media झालावाड़

2
934 views