logo

नसीराबाद के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

क्षेत्र के पीएमश्री स्कूल नसीराबाद में व्यावसायिक शिक्षा में एग्रीकल्चर ट्रेड के 50 विद्यार्थियों ने हरित क्षेत्र की जानकारी लेने के उद्देश्य से वन नर्सरी बकानी एवं रटलाई का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने औषधीय पौधों, फल-सब्जियों, फूलों एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
पौधों के संरक्षण, रोपण एवं उपयोगिता पर भी विद्यार्थियों को समझाया गया। सुबह 10 बजे स्थानीय ग्राम नसीराबाद की ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर मीणा एवं प्रधानाचार्य बालकिशन भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।भ्रमण में व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी प्रीति तिवारी, मुमताज, व्याख्याता मोहम्मद अंसार, बजरंगलाल जोगी एवं हर्षवर्धन विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। भ्रमण से विद्यार्थियों को कृषि एवं पर्यावरण के प्रति व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।
Aima media झालावाड़ 326001

1
1127 views