logo

खानपुर कॉलेज में रासेयो का सात दिवसीय शिविर शुरू

झालावाड़ तेह खानपुर lराजकीय महाविद्यालय खानपुर में शनिवार से सात दिवसीय रासेयो शिविर शुरू हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य उषा जैन ने की। मुख्य अतिथि डीएसपी गरिमा जिंदल का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। सहायक आचार्य इंदिरा गौड़ ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महिला कांस्टेबल शारदा थाना खानपुर एवं डिंपल थाना पनवाड़ छह दिन तक बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करेगी। कार्यक्रम अधिकारी संदीप बैरवा ने विद्यार्थियों को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया। सहायक आचार्य इंद्रा गुर्जर, सहायक आचार्य महेश नागर, दीपक पारेता, गोलू शंकर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Aima media झालावाड़

1
1099 views