मध्यप्रदेश में स्वच्छ जल अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
प्रदेश में स्वच्छ जल अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जल सुरक्षा व जल संरक्षण और जल से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 'जल सुनवाई' शुरू की जाएगी।
आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित मंत्रीगण, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, कमिश्नर, कलेक्टर, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को इस अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
किसी भी स्थिति में दूषित पेयजल की आपूर्ति न हो। AMRUT Rekha Mobile App के माध्यम से पानी की टंकियों की सफाई की मॉनिटरिंग करें। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पाइपलाइन के लीकेज की जांच रोबोट से होगी। पेयजल से संबंधित शिकायतों को संवेदनशील श्रेणी में रखकर त्वरित निराकरण किया जाएगा। नागरिकों को स्वच्छ जल प्रदाय करना हमारी जिम्मेदारी है। इस अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। दो चरणों में यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। SOP जारी की जा रही है, जिसका पालन सभी को करना है।