logo

तारापुर में आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व सोहराय हर्षोल्लास के साथ मनाया सोहराय

तारापुर में आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व सोहराय हर्षोल्लास के साथ मनाया सोहराय
10 जनवरी 2026 दिन शनिवार
रिपोर्टर:जगदीश मरांडी( Giridih)
........................................
संक्षेप: गांवा प्रखंड में कई गांवो में धूमधाम से मनाया सोहराय, संथाल समाज के लोग पर्व को काफी उल्लास के साथ मनाया गया

गिरिडीह। गावां प्रखंड जमडार पंचायत के विभिन्न आदिवासी गांवों ग्राम तारापुर में संताल समाज का सबसे बड़ा पर्व सोहराय धूमधाम से मनाया । बता दें कि मंगलवार से लगातार चर से पांच दिनों शनिवार तक मनाया गया। पहला दिन उम, बोंगा,जिल दका कुलहि दड़ा,हड़म जलें के रुप में चर दिनों तक 7 से 10 जनवरी तक,जगह-जगह सोहराय महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां परंपरागत परिधानों में सज्जी महिलाएं, युवतियों ने मांदर की थाप पर नाच-गान की। यह दौर देर रात तक चलता रहा। गावां प्रखंड क्षेत्र में आयोजित सोहराय महोत्सव में ग्रामीणों ने कहा कि यह पर्व प्रकृति प्रेम, भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। जब खेतों से धान की उपज घर लाते हैं तब समाज के लोग पशु व प्राकृति की पूजा करते हैं। अन्न का पहला भाग इष्टदेव को चढ़ाने के बाद ही उसका सेवन करते हैं व और खुशियां मनाते हैं। आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व सोहराय हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार मांदर की थाप और पारंपरिक गीतों की धुन पर ग्रामीण झूमते-नाचते नजर आए। पर्व के दौरान गांव के युवक-युवतियों और बुजुर्गों ने पारंपरिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

4
1376 views