logo

जेसीआई संस्कार शाहगंज का 10वां इंस्टॉलेशन एवं अवार्ड नाइट भव्य रूप से सम्पन्न रविशंकर चतुर्वेदी बने अध्यक्ष, अखिलेश कुमार को मिली सचिव की जिम्मेदारी


शाहगंज, जौनपुर।
व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) संस्कार शाहगंज इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद तिराहे स्थित एक होटल में 10वां इंस्टॉलेशन एवं अवार्ड नाइट समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष गौरव सेठ, विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष वसुंधरा सिंह, रूपेश जायसवाल तथा मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिनव चौरसिया सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में वर्तमान अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने वर्ष 2026 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविशंकर चतुर्वेदी एवं सचिव अखिलेश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को भी विधिवत शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष एख़लाक़ खान एवं पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संचालन के दौरान कार्यक्रम को अनुशासित, रोचक एवं गरिमामयी बनाए रखा गया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सहित सभी पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप सेवा, नेतृत्व एवं समाजहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही संगठन से जुड़े नए सदस्यों को मंच पर बुलाकर औपचारिक रूप से सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविशंकर चतुर्वेदी ने कहा कि जेसीआई संस्कार युवाओं के व्यक्तित्व विकास, सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व क्षमता एवं सेवा कार्यों को और अधिक सशक्त बनाएगा। उन्होंने टीम भावना के साथ संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया।
वर्तमान अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन की गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया।
अवार्ड नाइट के दौरान वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिससे समारोह का वातावरण उत्साह और प्रेरणा से भर गया।
कार्यक्रम के अंत में सचिव अखिलेश पाण्डेय ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित गणमान्य जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक सदस्य गुलाम साबिर, विजेंद्र अग्रहरि, नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप जायसवाल, लायंस क्लब के जोन अधिकारी मनीष अग्रसर, अध्यक्ष अरूण पाण्डेय, मनोज जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

0
0 views