
अमृतसर एयरपोर्ट के लिए ऊना से निकले होशियारपुर में भीषण सड़क वाहन हादसे में चार मरे पांचवां गम्भीर घायल
चंडीगढ़ ऊना 10 जनवरी 2026 रक्षत शर्मा अनिल शारदा अनूप सिंह प्रस्तुति—– विदेश के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे ऊना निवासी सड़क वाहन हादसे का शिकार हुए. वाहनों की
टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के तो परखच्चे उड़ गए.
बस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटते रही. सूबा पंजाब के जिला होशियारपुर में भीषण धुंध के चलते आज सवेरे कार और पनबस यात्री बस की भयानक टक्कर हुई। उत्त हादसे में चार लोगों की दर्दनाक हो गई। और पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हुआ है। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती जिदंगी की जंग लड रहा है। चारों मृतक जिला ऊना हिमाचल प्रदेश के ही स्थाई निवासी हैं।
जानकारी मुताबिक कार हिमाचल से आ रही थी और होशियारपुर में लिंक रोड से मेन रोड पर चढ़ रही थी। दूसरी ओर दसूहा से आ रही पनबस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर तो इतनी भयानक थी कि कार के तो परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी अनुसार बस करीब 200 मीटर तक कार को घसीटते ही ले गई। इसके बाद बस नजदीकी झुग्गियों पर जा चढ़ी। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच और रेस्क्यू शुरू कर दी गई ।
उक्त चार व्यक्ति अपने भतीजे को विदेश जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने के लिए ही जा रहे थे। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी 72-6869 है। बस पठानकोट डिपू की बताई गई और रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी0 68 बीबी 5365 दर्ज है.