logo

सागौन प्लाट में जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिले में अवैध नशा, जुआ–सट्टा पर कड़ी शिकंजा कसने पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अंजनेय वाष्णेय के निर्देश पर सलिहा पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा है। मौके से पुलिस ने 43,190 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त किए हैं।

मुखबिर सूचना पर सागौन प्लॉट में दबिश
10 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी सलिहा उपनिरीक्षक अमृत भार्गव को सूचना मिली कि ग्राम थरगांव के सागौन प्लॉट बंधिया तालाब के पास आम जगह में कुछ व्यक्ति रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पांडेय तथा एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी
संतराम जमीदार (47) – निवासी नगेड़ी, थाना राजादेवरी, जिला ब बाजार
खीरसाय साहू (40) – निवासी बिलारी, थाना सलिहा
भूपेश पटेल (26) – निवासी देवरूंग, थाना राजादेवरी
परमानंद नायक (40) – निवासी सुखरी, थाना राजादेवरी
यशवंत पटेल (28) – निवासी देवगांव, थाना राजादेवरी
महेन्द्र कुमार साहू (36) – निवासी रांपागुला, थाना सारंगढ़
विजय कुमार पटेल (51) – निवासी नालीपानी, थाना झारबंद, जिला बरगढ़ (ओडिशा)
केदार सिंह राजपूत (35) – निवासी केरामुंडा, थाना बसना, जिला महासमुंद
लक्ष्मीधर साहू (40) – निवासी चांदन, थाना राजादेवरी
जप्त सामग्री
कुल नगद राशि – ₹43,190
ताश की पत्ती – 52

इन धाराओं में की गई कार्रवाई
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सलिहा एवं समस्त पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

53
1113 views