logo

विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी को प्रशासन और शिक्षा में बढ़ावा देने की अपील

विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी को प्रशासन और शिक्षा में बढ़ावा देने की अपील

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर यूथ लीग के सचिव शेख़ अब्दुल समद ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला

मीडिया से बातचीत करते हुए शेख़ अब्दुल समद ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि देश की एकता, सांस्कृतिक पहचान और जनसंपर्क का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आग्रह किया कि सरकारी कार्यालयों, सरकारी कर्मचारियों, विधानसभाओं तथा आधिकारिक भाषणों में हिंदी को उचित और सम्मानजनक स्थान दिया जाए, ताकि आम नागरिकों से संवाद और अधिक सरल व प्रभावी हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदी के माध्यम से समाज में भाईचारा, सौहार्द और आपसी सम्मान का संदेश मजबूती से पहुँचाया जा सकता है। भारत की विविधता को एक सूत्र में बाँधने में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

शेख़ अब्दुल समद ने शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपील की कि वे विद्यालयों एवं सामाजिक अवसरों पर हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दें और आने वाली पीढ़ी को हिंदी के सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व से अवगत कराएँ।

Issued by:

Shaikh Abdul Samad✍️
Secretary Youth League
#hilights

0
0 views