
विधायक महोदय को बधाई
अजमेर के लोकप्रिय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव जी देवनानी का जन्म उत्सव 11 जनवरी को है पूरे शहर में उनके चाहने वाले और कुछ उनकी नज़रों में चढ़ने के लिए शहर भर में बेशुमार पोस्टर लगे हुए यकीनन कुछ तो वास्तव में विधायक महोदय के करीबी है और कई ऐसे हैं तो करीबी बनना चाहते हैं, क्योंकि निगम चुनाव नजदीक है । इस विधायकी कार्यकाल में निसंदेह माननीय विधायक महोदय शहर के विकास हेतु बेहतरीन से बेहतरीन कार्य करें है और अभी कई होने बाकी है इसलिए यह जन्मदिन उनका यादगार जन्मदिन है संभवटी है कि वह यह जन्मदिन नहीं मनाना चाहते होंगे क्योंकि कुछ समय पूर्व उनकी धर्मपत्नी का देहावसान हो गया लेकिन समय कभी रुकता नहीं है यह चलायमान है और देवरलमनी जी संघ के जमीनी कार्यकर्ता है कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कदररते हुए सादगी से अपना जन्म दिवस मनाएंगे।
माननीय देवनानी जी गुणों की खान है कार्यों के प्रति दृढ़ संकल्प वाले, कुछ समय पूर्व बोराज की तालाब की पाल टूटने से सबसे अधिक प्रभावित स्वास्तिक नगर के निवासियों के मुआवजे और कॉलोनी में पानी के कारण खराब हुई सड़कों और नालियों का निर्माण भी शीघ्र करेंगे इसके प्रति वो संकल्पित है अभी उनका ध्येय यही है कि आगामी बरसात से पूर्व बोराज के तालाब के पानी को डाइवर्ट करके वरुण सागर में डाल दिया जाए, ऐसा स्वास्तिक नगर निवासियों का विश्वास है ।।
जल भराव के सभी क्षेत्र स्वास्तिक नगर, विनायक विहार डिफेंस कॉलोनी, सागर विहार कॉलोनी, ब्रह्मपुरी आदि की समस्याएं भी उनकी नजर में है ।।
लेकिन कोई भ्रमित न करे ये ही दुआ है,
ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे, प्रसन्न रखें क्योंकि नायकों की नाराजगी जनता पर भारी पड़ती है ।।