logo

दिनांक 10/01/2026 छुटमलपुर लायंस क्लब ,मानव सेवा ट्रस्ट,रोशनी आई बैंक ,भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन यातायात सुरक्षा एवं मानवता सेवा कार्य

छुटमलपुर लायंस क्लब द्वारा यातायात सुरक्षा एवं मानवता सेवा कार्यक्रम का आयोजन
छुटमलपुर। आज लायंस क्लब छुटमलपुर की ओर से लायन डॉ. विनोद मित्तल जी के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 'रोशनी आई बैंक' एवं 'रोशनी मानव सेवा ट्रस्ट' व भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन की गौरवमयी उपस्थिति रही, जो लंबे समय से अंधता निवारण, लाचार व्यक्तियों की सहायता, दुर्घटना पीड़ितों की मदद और जरूरतमंदों को घर पर मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने जैसी निस्वार्थ सेवाएं दे रही हैं।
इसी कड़ी में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए 'रिफ्लेक्टर अभियान' चलाया गया, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और बहुमूल्य जीवन बचाना है। इस अवसर पर हम हृदय से आभारी हैं:
श्री आशीष तिवारी जी (माननीय SSP)
श्री शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी (माननीय SP ट्रैफिक)
श्री व्योम बिंदल जी (माननीय SP सिटी)
श्री सागर जैन जी (माननीय SP देहात)
विशेष रूप से फतेहपुर थाना पुलिस टीम और SHO श्री विनय कुमार जी का आभार, जिन्होंने इस अभियान में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया। जैसा कि संतों ने भी कहा है— "कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाए, जिंदगी की आखिरी शाम आ जाए; हमें इंतजार है उस शाम का, जब हमारा जीवन किसी के काम आ जाए।"
सहयोगी संस्थाएं:
सेवा निधि ट्रस्ट (माननीय श्री कमल जैन जी)
भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन (समस्त टीम)
लायंस क्लब, छुटमलपुर
फतेहपुर थाना पुलिस टीम

5
726 views