logo

बीपीएल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अभिजीत सिंह का जोरदार स्वागत

*बीपीएल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अभिजीत सिंह का जोरदार स्वागत*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महराजगंज।

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज खेल मैदान में खेले जा रहे बीपीएल कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन मुख्य अतिथि महराजगंज के मशहूर क्राइम एडवोकेट व फरेंदा जिला बनाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अभिजीत सिंह का किया गया जोरदार स्वागत।मैच अध्यक्ष अभिलाष जायसवाल ने मुख्य अतिथि को माला पहनकर व बैच लगाकर उनका अभिवादन किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन करते हुए सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन करने के साथ पिच पर बैटिंग कर खेल को आगे बढ़ाया।
मुख्य अतिथि सिंह ने क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में कहा कि वे सभी युवा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश हैं और उनकी प्रतिभा को देखकर उन्हें लगता है कि वे आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने और अपने खेल को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है और यह जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है।
बीपीएल कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन कुल तीन मुकाबले खेले गए:

1. पहला मैच नौगढ़ बनाम मोहनपुर के बीच में खेला गया, जिसमें मोहनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में कुल 111 रन बनाए। जवाब में उतरी नौगढ़ की टीम मुकाबला 1 रन से हार गई।
2. दूसरा मैच सोनाबंदी बनाम बेल्सड़ के बीच खेला गया, जिसमें सोनाबंदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में कुल 131 रन बनाए। जवाब में उतरी बेल्सड की टीम केवल 86 रन ही बना सकी।
3. तीसरा मैच क्वार्टरफाइनल का सोनाबंदी बनाम मोहनपुर के बीच में खेला गया, जिसमें सोनाबंदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 161 रन बनाए। जवाब में उतरी मोहनपुर की टीम केवल 61 रन ही बना सकी। सोनाबंदी ने मैच 100 रन से जीत लिया।
इस दौरान पत्रकार राहुल पांडे बंटी मद्धेशिया अमन कसौधन सूरज सिंह जायसवाल उत्कर्ष जायसवाल यश जायसवाल मौजूद रहें।

176
2325 views