
फोर्थ दिल्ली हेल्थ वारियर क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी और स्पोर्ट्स डे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से इहबास हॉस्पिटल के खेल मैदान पर मनाया गया
आज दिनांक 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार फोर्थ दिल्ली हेल्थ वारियर क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी और स्पोर्ट्स डे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से इहबास हॉस्पिटल के खेल मैदान पर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे श्री मनोज तिवारी जी सांसद उत्तर पूर्वी दिल्ली से, विधायक अजय महावर जी घोड़ा विधान सभा ,जिला अध्यक्ष यूके चौधरी जी (दिल्ली भाजपा), निगम पार्षद व चेयरमैन ई डी एम सी पुनीत शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोकल पुर प्रवीण निमेष डायरेक्टर आर के धमीजा जी इहबास ,डायरेक्टर जीटीबी /डी एस सी आई विनोद कुमार जी, डॉ ऋषभ शर्मा इहबास हॉस्पिटल डी एस पी टी एफ के अध्यक्ष जयप्रकाश सर व मैनेजमेंट कमेटी के मेम्बर उदय जी ,विकाश जी,प्रवीण जी ,अवनीश जी ,पुराण जी , स्वीटी जी ,व अन्य लोगों द्वारा खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 व स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दिल्ली भर से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर जी टी बी हॉस्पिटल और डी एस सी आई के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच का आयोजन किया गया। मैच में डी एस सी आई हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जी टी बी ने निर्धारित 15 ओवरों में 210 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में DSCI की टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 108 रन बनाकर 9 विकेट खो दिए और GTB ने 101 रन से जीत हासिल की, जिससे उद्घाटन मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा।