
सेवा, समर्पण और संवेदना की मिसाल बना तांतपुर स्टेशन का स्वास्थ्य शिविर
आगरा जगनेर ब्लॉक के तांतपुर स्टेशन पर आज केवल यात्राओं का केंद्र नहीं रहा, बल्कि मानव सेवा का बड़ा मंच बन गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश परमार के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरा परिसर जनसेवा के रंग में रंग गया।
सुबह से ही दूर–दराज के गांवों से आए हजारों मरीज कतारों में खड़े नजर आए। किसी को घुटनों का वर्षों पुराना दर्द था, तो कोई कमर और जोड़ों की तकलीफ से परेशान था। डॉ. मुकेश परमार ने न केवल मरीजों की गहन जांच की, बल्कि उन्हें भरोसा, मार्गदर्शन और उम्मीद भी दी।
शिविर के दौरान डॉ. मुकेश परमार ने कहा—
“इलाज केवल दवा से नहीं, संवेदना से भी होता है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है, और ऐसे निशुल्क शिविर आगे भी लगातार लगाए जाएंगे।”
स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन को गरीब, मजदूर और जरूरतमंद वर्ग के लिए वरदान बताते हुए डॉ. मुकेश परमार के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की। शिविर समाप्त होने के बाद भी लोगों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ झलक रही थी।