logo

गुजरातः जामनगर ल्यूवा पटेल समाज में भव्य दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ, एकता का प्रदर्शन हुआ

गुजरातः जामनगर ल्यूवा पटेल समाज के अग्रणी श्री मनसुखभाई राबड़िया साहेब, जो जामनगर जिले के प्रतिष्ठित पटेल समाज के प्रमुख नेता हैं तथा वर्तमान में जामनगर ल्यूवा पटेल समाज के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।विस्तार

गुजरातः जामनगर ल्यूवा पटेल समाज के अग्रणी श्री मनसुखभाई राबड़िया साहेब, जो जामनगर जिले के प्रतिष्ठित पटेल समाज के प्रमुख नेता हैं तथा वर्तमान में जामनगर ल्यूवा पटेल समाज के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वे जामनगर जिले में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, किसान नेता भी हैं। साथ-साथ वे ल्यूवा पाटीदार समाज के अध्यक्ष भी हैं। जामनगर ल्यूवा पटेल समाज में उनके कार्यकाल के दौरान समाज का अत्यंत विकास हुआ है। समाज में निर्माण कार्य भी बड़े पैमाने पर कराए गए हैं। जो विकास पहले कभी नहीं हुआ था, वह विकास अध्यक्ष श्री मनसुखभाई राबड़िया साहेब के कार्यकाल में संभव हुआ है। विकास कार्यों के लिए समिति के सदस्य, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, समिति के अधिवक्ता साहेब, समाज के दानदाता, उद्योगपति, विधायक, राजनीतिक नेता, समाज के विभिन्न पदों पर कार्यरत अग्रणी लोग तथा ल्यूवा पटेल समाज के लोगों का भरपूर सहयोग और स्वागत मिला है। समाज द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शनिवार दिनांक 3/1/2026 की शाम को महारास का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। दिनांक 4/1/2026 रविवार को राजसी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा शाम को जाति भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ल्यूवा पटेल समाज के हजारों लोगों ने भोजन का लाभ लिया। यह ल्यूवा पटेल समाज की एकता का प्रतीक है। समाज में भारी एकता देखने को मिली है। यदि समाज में एकता होगी तो हमारा समाज सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा। समाज के विकास के लिए एकता अत्यंत आवश्यक है। हमें अपने समाज के बेटों-बेटियों को शिक्षित करना चाहिए। इसके लिए समाज को आगे आना चाहिए। समाज में शिक्षा होगी तो समाज आगे बढ़ेगा। समाज में एकता होगी तो राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज बहुत आगे बढ़ेगा। इसलिए हम सभी को एकता दिखानी चाहिए। समाज के विकास के कार्यों के लिए हमें मिलकर एकजुट होना आवश्यक है। वर्तमान में जामनगर ल्यूवा पटेल समाज का अत्यधिक विकास हुआ है। जामनगर ल्यूवा पटेल समाज के अध्यक्ष श्री मनसुखभाई राबड़िया साहेब यह मानकर कार्य करते हैं कि समाज ही उनका परिवार है। इसी भावना से वे कार्य करते हैं, इसलिए इतना विकास संभव हुआ है। समाज में किसी भी कार्य को कमजोर ढंग से चलाने की उनकी भावना नहीं है। उन्हें कमजोर काम पसंद नहीं है। वे हमेशा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने की नीति रखते हैं।

राजसी सम्मान समारोह के दौरान जामनगर ल्यूवा पटेल समाज में उपस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष श्री मनसुखभाई राबड़िया साहेब, उपाध्यक्ष, सचिव, ट्रस्टीगण, सदस्यगण, श्री अशोकभाई पटेल साहेब, दानदाता, गुजरात राज्य के वर्तमान कैबिनेट कृषि मंत्री श्री जीतुभाई वाघाणी साहेब, पूर्व कैबिनेट कृषि मंत्री श्री राधवजीभाई पटेल साहेब, पूर्व सांसद श्री चंद्रेशभाई पटेल साहेब (जामनगर), गुजरात सरकार के वर्तमान मंत्री श्री कौशिकभाई वेकरिया साहेब, जामनगर विधायक श्री दिव्येश अकबरी साहेब, जामनगर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भंडेरी साहेब, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेशभाई मुंगरा साहेब, राजकोट विधायक श्री रमेशभाई टीलाला साहेब, असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर श्री भरतभाई एन. मुंगरा (LCB जामनगर), जामनगर वार्ड नंबर 7 के भाजपा अग्रणी कार्यकर्ता श्री हेमंतभाई एन. पांभर, पुलिस मित्र, पत्रकार मित्र, विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष, समाज के विभिन्न पंथों के नेता, किसान नेता, सामाजिक नेता, राजनीतिक महानुभाव, समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, दानदाता, समाज के ट्रस्टीगण, समाज के सदस्य आदि का शाल ओढ़ाकर, हार-तोरन और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर न्याय एवं अधिकार समिति गुजरात के जामनगर तालुका अध्यक्ष श्रीमती कृपालीबेन वी. मुंगरा, तालुका उपाध्यक्ष श्रीमती आशाबेन ए. सोजित्रा, न्याय एवं अधिकार समिति जामनगर जिला अध्यक्ष श्री किशनभाई लालजीभाई राबड़िया, सौराष्ट्र जोन प्रेसिडेंट श्री रेनिशभाई के. वेकरिया साहेब, न्याय एवं अधिकार समिति के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री परसोतमभाई एन. मुंगरा तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। ल्यूवा पाटीदार समाज लौह पुरुष सरदार साहेब के विचारों का अनुसरण करने वाला समाज है। सरदार साहेब ने समाज और देश के लिए बहुत कुछ किया है तथा समाज और देश को सशक्त नेतृत्व देने के विचार दिए हैं। ऐसे महान नेता सरदार साहेब को हम शत-शत नमन करते हैं। पटेल समाज तथा पूरा देश सरदार साहेब के प्रति गर्व की भावना महसूस करता है।

15
3855 views