logo

उत्तर प्रदेश बदायूं थाना अलापुर : गुम हुए 47 मोबाइल फोन बरामद, एसएसपी बदायूं व्रजेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने स्वामियों को सौंपे ।

उत्तर प्रदेश बदायूं
थाना अलापुर : गुम हुए 47 मोबाइल फोन बरामद, एसएसपी बदायूं व्रजेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने स्वामियों को सौंपे । खोए मोबाइल पाकर आवेदकों के चेहरे खिल पड़े ...

बदायूं पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलापुर की साइबर टीम ने गुम/खोए मोबाइलों की रिकवरी के लिए प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस के माध्यम से कुल 47 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब 7.80 लाख रुपये) बरामद किए, जिन्हें दिनांक 10.01.2026 को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर आवेदकों ने बदायूं पुलिस का आभार जताया और इस सराहनीय कार्य की सराहना की। बरामद मोबाइलों में Vivo, Oppo, Samsung, Infinix, POCO, Motorola, Redmi और Realme कंपनियों के फोन शामिल हैं।

पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter

1
79 views