logo

तालाप में सड़क दुघर्टना में एक की मृत्यु


तिनसुकिया जिले के तालाप थाना क्षेत्र अंतर्गत चापरतली के समीप तालाप–काकोपथार को जोड़ने वाले बाईपास पर कल सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक (नंबर AS 23 BC 7185)ने एक स्कूटी ( नंबर AS 23 AD 7034)को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार डांगरी चाय बागान के बैरेक लाइन निवासी ललित कर्मकार (27) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक असम चाय मजदूर संघ के डांगरी चाय बागान गुट के सभापति भी थे।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और चाय बागान के कर्मचारी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर तालाप पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर थाना ले गई तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मामले की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

0
277 views