निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
*निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित*
खैरथल / हीरालाल भूरानी
शहर के गोकुल हास्पिटल ( आहूजा हास्पिटल)(BSNL) कार्यालय के पीछे संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से एवं संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा व मार्गदर्शन में निशुल्क घुटना रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर के प्रसिद्ध जाॅइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ देवेन्द्र लखोटिया द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।
शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी ने बताया कि इस शिविर में घुटना और हिप रिप्लेसमेंट स्पोर्ट्स इंजरी (ACL/ PCL) आदि की जांच की गई। शिविर में 34 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया व 04 मरीजों को घुटनों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। महासचिव केसवानी ने बताया कि चिन्हित मरीजों के घुटनों के आपरेशन जयपुर में निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में जमनादास आहूजा, राजकुमार केसवानी,कशिश बोदवानी, धर्म पंजाबी ने सेवाएं दी।